Mushkil Se Mushkil Paristhti Mein Sthir Kaise Rahein
ओम शांति ।
एकाग्र करेंगे... मैं आत्मा... ज्योति स्वरूप... एक चमकता सितारा.. अनुभव करेंगे, मैं आत्मा स्थित हूं अपने लाइट के शरीर में.. अपने फरिश्ता स्वरूप में.. मैं बहुत ही लाइट और हल्का महसूस कर रही हूं। मुश्किल या विघ्नों में संकल्प करेंगे की भगवान साथी मेरे साथ हैं.. जो भी होगा अच्छा होगा.. भगवान मेरा साथी हैं वह हमेशा मेरे साथ हैं.. मेरे साथ जो होगा अच्छा होगा.. यह मुश्किल परिस्थिति, पेपर सहज पार होगी क्योंकि स्वयं भगवान मेरे साथ हैं.. उनकी शक्तियां मेरे साथ हैं.. परमात्मा साथ होने से हर मुश्किल सहज होती है। हर असंभव कार्य भी संभव हो जाता है.. जहां परमात्मा बाप साथ हैं वहा कोई भी कुछ कर नही सकता.. भगवान साथी मेरे साथ हैं.. जो भी होगा अच्छा होगा... कोई भी नेगेटिविटीतिवी, कोई के नेगेटिव संकल्प हमें टच भी नही कर सकते.. स्वयं भगवान मेरे साथ है..जो होगा अच्छा होगा...
ओम शांति।