रोज़ सुबह इसे सुनो। Powerful Positive Morning Affirmations.
ओम शांति।
अगले 5 मिनट हम अपने शरीर से डिटैच हो जाएंगे और एक-एक शब्द को गहराई से फील करेंगे।
मैं एक लाइट हूं..
मैं सर्व शक्तियों से भरपूर एक आत्मा हूं..
मैं शक्तिशाली हूं.. मैं निर्भय हूं..
मैं सुरक्षित हूं.. मैं निश्चिंत हूं..
मैं महान हूं..
मैं बहुत बुद्धिवान हूं..
मैं सफलता का सितारा हूं..
मैं विजयी हूं..
मैं बहुत धनवान हूं..
मैं सुखी हूं..
मैं प्रसन्न हूं..
मैं संतुष्ट हूं..
मैं बहुत खुश हूं..
मैं प्रकाशवान हूं..
मैं ज्ञान, गुणों और शक्तियों से संपन्न हूं..
मैं फरिश्ता हूं..
मैं परमात्मा का भेजा हुआ शांति का एक फरिश्ता हूं..
मैं सबको प्यार देता हूं..
मैं सबका प्यारा हूं..
मैं सबको दुआएं देता हूं.. और सभी मुझे दिल से दुआएं देते हैं.. मेरे मन में सभी के प्रति शुभ भावना और शुभ कामना है..
मैं स्वतंत्र हूं..
मैं निर्बंधन हूं..
मैं पूरी तरह से मुक्त हूं..
मैं बहुत बुद्धिमान हूं.. मेरी परखने की और निर्णय करने की शक्ति बहुत अच्छी है.. जीवन की हर परिस्थिति में मैं सही निर्णय लेता हूं..
मैं अपने हर संकल्प को पूरा करने में सक्षम हूं..
मैं हर असंभव कार्य को संभव कर सकता हूं..
मैं अपने लक्ष्य पर पूरी तरह से एकाग्र हूं.. मेरा कॉन्फिडेंस दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.. मेरा अपने संकल्पों पर पूरा अटेंशन है.. मेरा अपने संकल्पों पर पूरा कंट्रोल है.. हर समय मैं सकारात्मक सोचता हूं..
मैं निरोगी हूं..
मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं..
मैं जीवन में सुख और समृद्धि से भरपूर हूं.. इस जीवन के लिए मैं परमात्मा का शुक्रिया करता हूं..
मैं उन सब का भी शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मुझे सहयोग दिया..
मैं शुक्रिया करता हूं इस प्रकृति का, मैं शुक्रिया करता हूं इस शरीर का, जो हमेशा मुझे साथ देता है..
मैं शुक्रिया करता हूं अपने सारे दोस्तों और फैमिली का.. इन सबको मैं दिल से दुआएं देता हूं.. इस विश्व की सभी आत्माओं को मैं दिल से दुआएं देता हूं.. सबका भला हो.. सभी सुखी रहें..
मैं शांत हूं -3..
मैं आनंदित हूं -3..
मैं खुश हूं -3..
मैं परमात्मा की संतान मास्टर सर्वशक्तिवान हूं -3..
ओम शांति।